Computer network in hindi (कंप्यूटर नेटवर्क) ;-
( Computer network in hindi ) कोई network एक से अधिक बिंदुओं वस्तुओं या व्यक्तियों को आपस में इस प्रकार जोड़ता है कि उनमें से प्रत्येक किसी दूसरे के साथ सीधा संबंध बना सके |Computer network से हमारा तात्पर्य आसपास या दूर बिखरे हुए Computers को इस प्रकार जोड़ने से है कि उनमें से प्रत्येक Computer किसी दूसरे Computer के साथ स्वतंत्र रूप से संपर्क बनाकर सूचनाओं या संदेशों का आदान प्रदान कर सके और एक दूसरे के साधनों या सुविधाओं को साझा कर सके |
दूसरे शब्दों में सूचनाओं या अन्य संसाधनों के परस्पर आदान प्रदान एवं - साझेदारी के लिए दो या दो से अधिक Computers का परस्पर जुड़ाव computer network कहलाता है | Computer network के अंतर्गत संसाधनों
एवं संयंत्रों की परस्पर साझेदारी होती है जिससे डाटा तथा सूचनाएं एक Computer से दूसरे Computer में समान रुप से पहुंचती है । कंप्यूटर नेटवर्क एक कंपनी अथवा एक अधिक भवनों, एक कमरे तथा शहर के मध्य स्थापित किए जा सकते हैं ।
कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार (Types of Network) ;-
Computer Network को उनके Computers की भौगोलिक स्थिति के अनुसार मुख्यतः तीन श्रेणियों में बांटा जाता है ।(1) लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network - LAN] ;-
ऐसे network के सभी Computer एक सीमित क्षेत्र में स्थित होते हैं | यह क्षेत्र लगभग 1 किलोमीटर की सीमा में होना चाहिए जैसे कोई बड़ी बिल्डिंग या उनका एक समूह | Local area network में जोड़े गए उपकरणों की संख्या अलग अलग हो सकती है | इन उपकरणों को किसी संचार के बल द्वारा जोड़ा जाता है | Local area network के द्वारा कोई संगठन अपने computers terminal औरकार्य स्थलों तथा अन्य बाहरी उपकरणों को एक दक्ष विधि से जोड़ सकता है ताकि वह आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सके तथा सब को सभी साधनों का लाभ मिल सके |
(2) वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network - WAN) ;-
Wide Area Network से जुड़े हुए Computers तथा उपकरण एक दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी स्थित हो सकते हैं। उनका कार्यक्षेत्र कई महादीपो तक फैला हो सकता है | यह एक बड़े आकार का data network होता है । इसमें data के संचरण कीदर Local area network की तुलना में कम होती है | अधिक दूरी के कारण प्रायः इसमें संचार उपग्रहों का प्रयोग संदेश आगे भेजने वाले सुनो की तरह किया जाता है। Microwave network दो रिले टावरों के बीच आवाज या डाटा को रेडियो तरंगों के रुप में भेजते हैं । प्रत्येक tower इस संदेश को प्राप्त करके amplifier करता है और फिर आगे भेज देता है| विश्वव्यापी Data communication network का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | यह आजकल के वित्तीय जगत शेयर मार्केट, बैंक, वित्तीय संस्थाओं आदि के लिए अनिवार्य हो
गए हैं।
0 Comments