Structure of Java Programs in hindi | जावा प्रोग्राम कि संरचना -
Structure of Java Programs किसी Java के Program में हम आवश्यकतानुसार एक से अधिक Classes को Define कर सकते हैं। लेकिन फिर भी हम एक Program में किसी एक Class में ही main() Method को Define कर सकते हैं। विभिन्न Classes में विभिन्न प्रकार के Data और उन Data पर Perform होने वाले Operations को Define किया जाता है। java का Program बनाने के और फिर उन सभी Classes को Combine ( मिला ) कर लेते हैं। एक java Program के विभिन्न ( कई ) विभागों को हम निम्नानुसार दर्शा सकते हैं :
Documentation Section -
किसी भी Program के इस Section में हमें Program से सम्बंधित Descriptions देने होते हैं। जैसे कि Author का नाम, Program Creation की Date, Program Create करने का कारण, Program की उपयोगिता आदि से सम्बंधित बातें हमें Comment के रूप में Documentation Section में लिखनी होती हैं। हालांकि ये एक Optional Section है, फिर भी Program को Readable बनाने के लिए हमें हर Program को Well Documented करना चाहिए। यहां हमें ये बताना चाहिए कि हमने Program में किन Classes को Use किया है और किस कारण से Use किया है। और साथ ही Program के Algorithm यानी Flow को संक्षिप्त रूप में Describe करने की कोशिश करनी चाहिए। सामान्यतया Documentation को /**........*/ Format में लिखना चाहिए। इस तरह से Comment करने पर हमें Documentation की एक File को JDK Tools के उपयोग द्वारा Generate ( उत्पन्न ) कर सकते हैं।
Package Statements -
यह Statement किसी भी java Program का पहला Statement होता है। ये Statement एक Package का नाम Declare करता है और जावा Program को बताता है कि Program में Use होने वाली Classes इन Packages में Defined की गई हैं। किसी Package को हम निम्नानुसार Java के Source Program में Use कर सकते हैं :
package Studentinformation;
यह Statement StudentInformation नाम के Package को उस Program में या Source File में Include कर लेगा. जिसमें ये Statement लिखा गया होगा।
Import Statements -
किसी Package Statement के बाद जो अगला Statement हो सकता है वह import Statements होता है। पहले से बनी हुई किसी Class को java के Source Program में Include करने के लिए हमें java के import Keyword के साथ उस Class का नाम लिखना होता है. जिसे अपने Program में Use करना होता है। ये काम हम निम्नानुसार Statement द्वारा कर सकते हैं :
import Studentinformation.testMarks;
ये Statement java Interpreter को testMarks नाम की Class को Source File में Include करने का Message देता है, जो कि StudentInformation नाम के Package में उपलब्ध है और इस package का एक हिस्सा है।
Interface Statements -
Interface statement एक Class के समान ही होता है लेकिन इसमें Methods के Declarations का एक group भी होता है। ये भी एक Optional Statement होता है और इसका प्रयोग हम तभी करते हैं जब हमें अपने Program में Multiple Inheritance की सुविधा प्राप्त करनी होती है। इस विषय में हम आगे विस्तार से पढेंगे।
Main Method Class -
Java के हर Application Program में हमें एक Main() Method की जरूरत होती है. जिसको java Compiler सबसे पहले Execute करता है। ये किसी भी java Application Program का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। किसी Simple जावा Program में केवल ये एक Method भी हो सकता है।
Main Method विभिन्न प्रकार की Classes के Objects को Create करता है और उनके बीच में Communication को Establish करता है। Main Method के अन्त में पहुंचने पर Program Terminate हो जाता है और यह Program Control पुनः Operating System को Transfer हो जाता है।
C programming language
computer software
1 Comments
Best
ReplyDelete